आज से सावन की शुरुआत उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में हुई पूजा

VIDEO श्रावण मास की पहली पूजा ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर उज्जैन में...

आज से शुरू हुआ सावन का पवित्र महीना। हिंदू धर्म में इस महीने का विशेष महत्व है। सावन माह के पहले दिन आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंच रहे हैं। वैसे सामान्‍य दिनों में भी यहां बाबा महाकाल के दर्शन करने वाले भक्‍तों की भीड़ रहती है। परंतु सावन के महीने में दूर दूर से भक्त भोले बाबा के दर्शन करने आते है। दर्शन के लिए देश सहित दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है। सावन के महीने में भोले बाबा की पूजा का विशेष महत्व है परंतु इस दौरान प्रसिद्ध मंदीरों में अत्यधिक भीड़ भी रहती है। ऐसे में जो भक्त मंदिर नहीं पहुंच पा रहे हैं, वे घर बैठे यूट्यूब या ऑनलाइन महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन की वेबसाइट पर जाकर बाबा महाकाल के लाइव दर्शन कर सकते हैं। 

सावन के लिए विशेष व्यवस्था लागू की गई

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सावन के महीने में आने वाली भक्तों की संख्या को देखते हुवे दर्शन के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। अब भक्तों की सुविधा और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए महाकालेश्वर मंदिर रात 2:30 बजे से अगली रात 10.30 बजे तक खुला रहेगा।

सावन के महीने में विश्व प्रसिद्ध उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में लाखों श्रद्धालु भगवान महाकाल का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने आते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष सावन मास एवं विशेष पर्वों पर भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अलग से व्यवस्था की जाती है।

सामान्य दिन आधे घंटे में होंगे बाबा के दर्शन

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सावन के महीने में आम श्रद्धालुओं को आधे घंटे के भीतर दर्शन कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही सावन के सोमवार को भी 1 घंटे के भीतर सामान्य द्वार से दर्शन करने वाले भक्तों को भी बाबा महाकाल दर्शन का लाभ प्राप्त हो सकेगा।